चलो चले हम निरामय स्वास्थ्य बनाने की ओर
गुजरात सरकार के साथ 35 साल का अनुभव लेकर इतना कहना चाहता हूं कि अगर हमारे जीवन में स्वास्थ्य के प्रति सही मार्गदर्शन करने वाले सही समय में कोई मिल जाए तो अपने पिछले जीवन में उसकी बहुत महत्वता देखी जा सकती है
आज ऐसा मार्गदृष्टा डॉक्टर पल्लव देसाई जो सिविल हॉस्पिटल सोला अहमदाबाद के बीच होम्योपैथी की सेवा देते हुए इस प्रकार के मार्गदर्शन करता है
मेरा अनुभव है
कि जीवन में नई तरह का बदलाव आहार और जीवनशैली में होता है इसके फलस्वरूप हमें निरामय स्वास्थ्य प्राप्त होता है
इतना ही नहीं बल्कि अपने जीवन में दवा से भी हम मुक्त होकर होलिस्टिक हेल्थ भी बना सकते हैं
इस श्रृंखला में एनजीओ इनविनसिबल और एनजीओ ओमनी ओजस के सौजन्य से हमे मिलेट्स मैन ऑफ इंडिया Dr. Khabar Vali द्वारा एक विशिष्ट कार्य शिविर का आयोजन होने जा रहा है
19 सितंबर को अहमदाबाद में होने वाला इस अवसर पर हम अपने जीवन में स्वास्थ्य और आरोग्य के प्रति जागरूक होकर एक स्वस्थ मानव बन के समाज की सेवा करके इस दिशा में हम आगे चल शकते है
तो
चलो चले हम निरामय स्वास्थ्य बनाने की ओर
अस्तु
नरेंद्र राठौड़
No comments:
Post a Comment